22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास से देश का नंबर वन राज्य बनेगा बिहार

बिहार के युवाओं का कौशल विकास जरूरी है. बिना युवाओं को कौशल से लेस किये, राज्य का सतत विकास संभव नहीं है. जल्द ही, बिहार कौशल में भी नंबर वन बनेगा.

संवाददाता, पटना

बिहार के युवाओं का कौशल विकास जरूरी है. बिना युवाओं को कौशल से लेस किये, राज्य का सतत विकास संभव नहीं है. जल्द ही, बिहार कौशल में भी नंबर वन बनेगा. वहीं, हाल के दिनों में बिहार के युवाओं के कौशल विकास के लिए इंडस्ट्री पार्टनर सामने आ रहे हैं, जो सराहनीय है. ये बातें सोमवार को विश्व युवा कौशल दिवस पर दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहीं. कौशल जागरूकता रथ को मंत्री ने झंडी दिखा रवाना किया. रथ कौशल विकास कार्यक्रमों से लोगों को जनजागृति करेगी. रथ 15 अगस्त तक राज्यभर में जायेगी. मौके पर इंडिया स्किल फिल्म की स्क्रीनिंग और कॉफ़ी टेबल बुक का भी अनावरण किया गया. मिशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी को सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ बी. राजेंद्र, राजीव रंजन, आलोक कुमार, श्याम बिहारी मीणा आदि थे.

मंत्री युवाओं को ट्रेनिंग देने वाले इंडस्ट्री पार्टनर से अपील की कि वे बिहार के युवाओं को सम्मानजनक वेतन के साथ उनके हितों को भी ध्यान रखें. मंत्री ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न कौशल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मान और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया . मौके पर इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाले राजेश शर्मा, गौतम कुमार गिरी और अमित कुमार को बिहार सरकार द्वारा एक लाख की प्रोत्साहन मिली, जो फ्रांस के लियोन शहर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगे. वहीं, इंडिया स्किल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले गोवर्धन कुमार को 75000 और कांस्य पदक जीतने वाले सुजीत कुमार, अवनी शर्मा और मौसम गिरी को 50 – 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी. इंडिया स्किल प्रतियोगिता में मेडिलियन ऑफ़ एक्सीलेंस बने यशवंत कुमार शर्मा, हरिओम हर्ष, बिट्टू कुमार, गुरु लाल, यशराज और आसना श्रीवास्तव को 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गयी. दो कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें