पटना.राज्य में दस न्यायाधीशों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है.किशनगंज के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय अग्रवाल का तबादला समस्तीपुर के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर किया गया है. विधि विभाग के अपर सचिव-सह-अपर विधि परामर्शी उर्मिलजीत कौर को किशनगंज के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है.भागलपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार पंकज को दरभंगा के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर तबादला हुआा है. सभी तबादला पटना हाइकोर्ट के महानिबंधक की अनुशंसा पर हुई है. मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 के अन्तर्गत छह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को विशेष उत्पाद न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसमें नीरज किशोर सिंह को गया, देव राज को बक्सर,राजेश कुमार द्विवेदी को सीवान,अंबिका चौधरी को शिवहर, संतोष को सासाराम और अभिषेक मिश्र को सुपौल के अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है