संवाददाता,पटना लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ सदाकत आश्रम में मैराथन समीक्षा बैठक की. सभी जिला अध्यक्षों से लोकसभा चुनाव की पांच घंटों तक समीक्षा और फीडबैक लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने उसके बाद सभी जिलाध्यक्षों को विधानसभा चुनाव में हाफ सेंचुरी से अधिक सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस को तीन गुनी अधिक सीटें मिली है. इसी के तर्ज पर विधानसभा चुनाव में वर्तमान से तीन गुनी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करनी है. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर संगठन को मजबूत किया जायेगा. अभी से चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां तय की जायेंगी. लोकसभा चुनाव में एक से तीन सांसद होने पर उन्होंने जिलाध्यक्षों को बधाई दी. बैठक में सभी जिलाध्यक्षों को तीन महीने के अंदर बूथ लेवल एजेंट बनाने का निर्देश दिया गया. इससे विधानसभा चुनाव से पहले संगठन मजबूती से बूथ स्तर तक काम कर सकें. प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रखंड अध्यक्षों की भी अविलंब नियुक्ति करके सभी जिला कमिटियों को पूर्ण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है