संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने सोमवार को कुल 20 इंस्पेक्टरों को कई थानों में स्थानांतरित कर दिया. नयी स्थानांतरण सूची के मुताबिक, रवींद्र सरोवर थाने के ओसी इंस्पेक्टर जयंक विकास मिद्या को पोस्ता थाने का ओसी बनाया गया है. पाटुली थाने के ओसी रहे इंस्पेक्टर अरुनाभ नश्कर को पोस्ता थाने का एओसी बनाया गया है. कालीघाट थाने के अतिरिक्त प्रभारी (एओसी) इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को नारकेलडांगा थाने का ओसी बनाया गया है. हेडक्वार्टर फोर्स से इंस्पेक्टर सुमन कुमार दे को आनंदपुर थाने का ओसी बनाया गया है. आनंदपुर थाने के ओसी इंस्पेक्टर जयंत मुखर्जी को लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) भेजा गया है. एओसी भवानीपुर रहे इंस्पेक्टर बाप्पादित्य नश्कर को पार्क स्ट्रीट थाने का ओसी नियुक्ति किया गया है. एओसी पार्क स्ट्रीट रहे इंस्पेक्टर पार्थ प्रतीम चक्रवर्ती को भवानीपुर थाने का एओसी बनाया गया है. पोस्ता थाने के एओसी इंस्पेक्टर अंजन सेन को कालीघाट थाने के एओसी का पदभार सौंपा गया है. चारू मार्केट थाने के एओसी इंस्पेक्टर हीरक दलपति को गिरीश पार्क थाने का ओसी बनाया गया है. गिरीश पार्क थाने के एओसी इंस्पेक्टर कुंतल विश्वास चारु मार्केट थाने के एओसी नियुक्त हुए हैं. जोड़ासांको थाने के एओसी इंस्पेक्टर अमिताभ चक्रवर्ती को जादवपुर थाने का ओसी बनाया गया है.इधर, जादवपुर थाने के ओसी इंस्पेक्टर मृणाल कांति चक्रवर्ती को जोड़ासांको थाने का ओसी बनाया गया है. जादवपुर थाने के एओसी इंस्पेक्टर अरिंदम पांडा को रवींद्र सरोवर थाने का एओसी नियुक्त किया गया है. लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) से इंस्पेक्टर मुकेश सिंह को मैदान थाने का ओसी बनाया गया है. डीडी से इंस्पेक्टर निरूपम दत्ता को पाटुली थाने का एओसी बनाया गया है. डीडी से इंस्पेक्टर शंकर दास को गिरीश पार्क थाने का एओसी नियुक्त किया गया है. डीडी से इंस्पेक्टर बंधु चरण पाल को नारकेलडांगा थाने का नया एओसी बनाया गया है. डीडी से इंस्पेक्टर बाबाई भट्टाचार्य को जादवपुर थाने का एओसी बनाया गया है.
कई एओसी भी बदले गये
इधर, डीडी से मोहम्मद अब्दुल्लाह खान को पार्क स्ट्रीट थाने का एओसी बनाया गया है. नारकेलडांगा थाने के एओसी इंस्पेक्टर सौरभ दत्ता को जोड़ासांको थाने का एओसी नियुक्त किया गया है. सभी इंस्पेक्टर को जल्द अपना पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है