23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तौबा तौबा’ वीडियो को लेकर विवाद में फंसे Harbhajan Singh ने मांगी माफी

Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह लोकप्रिय बॉलीवुड गीत 'तौबा तौबा' के साउंडट्रैक पर लंगड़ाते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन इस पर उन्हें नाराजगी भरी प्रतिक्रियाएं मिलीं.

Harbhajan Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोमवार (15 जुलाई) को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के लिए विवाद में आने के बाद औपचारिक रूप से माफी मांगी है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंडस (WCL) के पहले सीजन में भारत को चैंपियन बनाने में मदद करने वाले हरभजन ने लोकप्रिय बॉलीवुड नंबर ‘तौबा तौबा’ के साउंडट्रैक पर लंगड़ाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, लेकिन इस पर लोगों ने नाराजगी जताई थी.

रविवार को पोस्ट किए गए वीडियो में हरभजन के साथ उनके पूर्व साथी और 2011 वनडे विश्व कप के सदस्य सुरेश रैना और युवराज सिंह भी शामिल थे.

Image 202
Harbhajan singh

Harbhajan Singh ने X पर किया रिएक्ट

हरभजन ने अपने X हैंडल पर लिखा, ‘मैं अपने लोगों को यह स्पष्ट करना चाहता हूं जो इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे ‘तौबा तौबा’ के हालिया वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं. हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और यह वीडियो सिर्फ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाने के लिए था.’

उन्होंने कहा, ‘हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते. फिर भी, अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है. मैं अपनी तरफ से सभी से माफी मांग सकता हूं. कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें. खुश और स्वस्थ रहें.’

Also Read: Paris Olympics 2024: विराट कोहली का भारतीय एथलीटों को विशेष संदेश, देखें विडियो

India’s next T20I captain: हार्दिक, सूर्या या गिल कौन होगा भारत का अगला T20I कप्तान ?

क्या था पूरा मामला

भारत के चैंपियंस द्वारा WCL 2024 जीतने के बाद, हरभजन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर युवराज सिंह और सुरेश रैना के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे दिव्यांग खिलाड़ियों की तरह व्यवहार कर रहे थे. हालांकि, वीडियो सेलिब्रेशन भारतीय समाज के सभी लोगों को पसंद नहीं आया और हरभजन को उनके कार्यों के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.

नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने तीनों क्रिकेटरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) के प्रमुख रवि चौहान ने खुलासा किया कि उन्होंने हरभजन से बात की और उनसे इस बारे में बात की कि वीडियो किस तरह लोगों को आहत कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें