17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cheapest International Destination: नेपाल घूमना है बेहद सस्ता, जेब में होने चाहिए बस इतने रूपये

Cheapest International Destination: इंटरनेशनल टूर पर जाने का मन है लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा, तो चले आइए नेपाल. यहां रहने से लेकर घूमना तक काफी सस्ता और बेहतरीन है. आइए आपको बताते हैं कैसे सस्ते में पूरी करें नेपाल ट्रिप.

Cheapest International Destination: इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स में छुट्टियां बताना सभी को पसंद होता है. लेकिन अकसर इन इंटरनेशनल टूर पर काफी ज्यादा खर्च आता है. इन खर्चों से बचने के लिए लोग अपनी ट्रिप कैंसिल कर देते हैं. ऐसे में जरूरत है सोच समझ कर किफायती जगह के टूर पैकेज चुनना, ऐसा ही एक सस्ता इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है नेपाल. यहां सैलानी आसानी से सस्ते दामों पर इंटरनेशनल ट्रिप का मजा ले सकते हैं. अगर आप भी इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना चाह रहे हैं तो जरूर आएं नेपाल.

Travel Tips: यहां मौजूद हैं कई प्रसिद्ध हिंदू मंदिर

नेपाल भारतीय पर्यटकों के लिए घूमने की शानदार जगह है, जहां कई हिंदू मंदिर मौजूद हैं. इस देश में स्थित भगवान शिव से लेकर माता सती के शक्ति पीठ तक हर मंदिर, इसे भारतीयों के बीच लोकप्रिय बनाता है. नेपाल घूमने आए सैलानी पशुपतिनाथ मंदिर जरूर जाते हैं. पशुपतिनाथ भगवान शिव को समर्पित प्राचीन मंदिर है. यहां भगवान शिव पशुपति के रूप में विराजित हैं, जिन्हें जानवरों का रक्षक माना जाता है. नेपाल के काठमांडू शहर में मौजूद पशुपतिनाथ मंदिर बागमती नदी के पास स्थित हिंदुओं का पवित्र स्थल है. बड़ी संख्या में सैलानी भगवान शिव के दर्शन करने नेपाल के इस प्रसिद्ध मंदिर में पहुंचते हैं. यह मंदिर शिव भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस मंदिर के आसपास पर्यटकों के रुकने के लिए कई जगहें हैं, जो सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं.

Also Read: Tour Package: IRCTC के किफायती टूर पैकेज में करें चार धाम की यात्रा, जानिए किराया

Travel Tips: कम दाम में है रहने और घूमने का इंतजाम

नेपाल ट्रिप भारतीयों के लिए अन्य अंतरराष्ट्रीय ट्रिप की तुलना में कई गुणा सस्ती होती है. नेपाल में आप आराम से ₹20,000/- से ₹50,000/- के बजट में सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को घूम सकते हैं. नेपाल आने के लिए भारतीय सैलानियों को वीजा पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है. यहां घूमने वाले सैलानियों के लिए बेसिक कमरे का किराया ₹1500/- से शुरू होता है, वहीं नेपाल में आपको रुकने के लिए ₹400/- प्रतिदिन के दर पर हॉस्टल भी मिल जाएंगे. नेपाल आने वाले पर्यटकों की यात्रा को आसान बनाने के लिए काठमांडू से पोखरा तक सार्वजनिक और पर्यटक बस चलती है, इसके लिए यात्रियों को केवल ₹800/- और ₹1300/- देने होते हैं. नेपाल घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए खान-पान भी काफी कम दाम पर मिलता है. नेपाल में दो लोगों के फैंसी डिनर के लिए आपको ₹3300/- से ₹6500/- तक देने होंगे, जबकि यहां के पारंपरिक व्यंजनों को चखने के लिए आपको ₹400/- से ₹850/- तक भुगतान करने होंगे. इस तरह नेपाल घूमने के लिए काफी शानदार और किफायती इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है.

Also Read: Tour Package: IRCTC 6 दिनों के टूर पैकेज में कराएगा तमिलनाडु की यात्रा, जानें पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें