Termite Treatment: दीमक हमारे घर के लकड़ी, फर्नीचर और अन्य सामानों को बहुत नुकसान पहुंचाते है. यहां तक कि हमारे घर के दीवारों पर अगर लग जाए तो यह उनकी रौनक छीन लेते हैं और बहुत ही बुरी तरह दीवार परफैलने लगते हैं इसलिए, इन्हें हटाना बहुत जरूरी होता है. घरेलू उपायों में लहसुन का तेल, नीम का तेल जैसे प्राकृतिक तरीके से हम जो दीमक का खात्मा कर सकते हैं. इस लेख में, हम आपको दिमक से बचने के उपायों के बारे में बताने वाले है. जिन्हे अपनाकर आप बहुत आसानी से दिमक से छुटकारा पा सकते है.
लहसुन का तेल
लहसुन का तेल एक बढ़िया घरेलू उपाय है दीमकों को मारने के लिए. इसकी खासियत यह है कि यह दीमक लगने वाले स्थान पर लगाने से उन्हें. लहसुन के तेल में मौजूद एलीमेंट्स दीमकों को प्रभावी तरीके से नष्ट करते है.
Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई
Also Read: Baby Girl and Boys Names: अपने लाडले और लाडली का रखें यूनिक नाम, यहां देखें शुभ और गुणी नामों लिस्ट
Also Read: Husband-Wife-Fight-Misunderstanding-Illegal-Relationship-Domestic-Violence-Lifestyle-News
नीम के तेल
नीम के तेल का इस्तेमाल दीमक लगने वाले स्थानों पर करने से दीमकों को प्रभावी तरीके से खत्म किया जा सकता है. इसमें मौजूद कीटाणु नाशक तत्व दीमकों की प्रवृत्ति को बदलकर उन्हें नष्ट करते हैं.
नमक
नमक एक प्रमुख घरेलू उपाय है जो दीमकों को भागाने में मददगार सिद्ध होता है. इसे पानी में घोलकर दीमक लगने वाली जगह पर छिड़कने से दीमकों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं.
Also Read: Vastu Tips for Laxmi: बेडरूम में न करें ऐसी गलती, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, आती है कंगाली!