12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Price: बजट के बाद इन कंपनियों शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी

Share Price: सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम-3 योजना पर काम कर रही है और निकट भविष्य में इसे लागू किए जाने की संभावना है. सरकार स्मार्ट सिटी परियोजना को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए नए तरीके से ऐलान कर सकती है. बजट में बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के लिए नई योजनाएं शुरू करने को लेकर ऐलान किया जा सकता है.

Share Price: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को संसद में पूर्ण बजट पेश करेंगी. बजट आने से पहले ही राहत की उम्मीद में शेयर बाजार में बूम है. मंगलवार 16 जुलाई को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. बजट पर देसी-विदेशी निवेशकों की नजर टिकी हुई है. बजट में कई सेक्टर्स के लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि बजट के बाद कुछ प्राइवेट सेक्टर कंपनियों के साथ सरकारी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखी जा सकती है. बाजार विशेषज्ञ और ब्रोकरेज फर्म ने अभी से सेक्टोरल स्टॉक्स के साथ-साथ कंपनियों के शेयरों पर भी चर्चा शुरू कर दी है. आइए, जानते हैं कि बजट के बाद किन-किन कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी आने के आसार हैं.

बैंकिंग, वित्त और बुनियादी ढांचा

एक्सिस सिक्योरिटीज के हवाले से मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बजट में सरकार बैंकिंग, वित्त और बुनियादी ढांचा जैसे सेक्टर्स पर ध्यान केंद्रित कर सकती है. सरकार का फोकस अक्षय और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने पर भी है. बजट में बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के लिए नई योजनाएं शुरू करने को लेकर ऐलान किया जा सकता है. इन क्षेत्रों में जो नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं, उनमें निवेश की रकम में बढ़ोतरी की जा सकती है. सरकार के इस कदम से पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के कारोबार में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बजट में ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार के लिए आवास योजना शुरू करने का ऐलान किया जा सकता है. सरकार की इस घोषणा के बाद ग्रामीण इलाकों में पक्के मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. ऐसी स्थिति में बैंकिंग, वित्त और बुनियादी ढांचा से संबंधित कंपनियों के शेयरों में बजट बाद तेजी देखी जा सकती है.

सीमेंट उद्योग

देश के ग्रामीण इलाकों से शहरों की ओर तेजी से पलायन हो रहा है. इस वजह से शहरी आबादी तेजी से बढ़ रही है और पहले से बसे-बसाए शहरों पर जनसंख्या का दबाव काफी बढ़ रहा है. शहरों पर बढ़ते जनसंख्या के दबाव को कम करने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत उनका विस्तार किया जा रहा है. सरकार स्मार्ट सिटी परियोजना को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए नए तरीके से ऐलान कर सकती है. ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचा विकास के लिए सड़क, स्कूल भवन, अस्पताल भवन आदि के निर्माण की जरूरत है. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि ग्रामीणों के जीवन में सुधार के लिए सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का विस्तान कर सकती है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सरकार के इस कदम से सीमेंट उद्योग से जुड़ी कंपनियों के कारोबार में तेजी आने की संभावना है.

इलेक्ट्रिक वाहन एवं सहायक उद्योग

सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम-3 योजना पर काम कर रही है और निकट भविष्य में इसे लागू किए जाने की संभावना है. भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार 16 जुलाई 2024 को कहा कि हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण (फेम) की योजना के तीसरे चरण को केंद्रीय बजट में शामिल नहीं किया जाएगा. पहले से ही इस पर काम जारी है. फेम-3 कार्यक्रम लागू करने के संबंध में सभी मंत्रालयों ने सिफारिश की है. निकट भविष्य, कुछ महीने या कुछ दिन में इसे लागू किया जाएगा. सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए फेम-3 योजना के लागू होने के बाद वाहन उद्योग से जुड़ी कंपनियों के कारोबार में तेजी देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Liquor Home Delivery: वाइन शॉप जाने की जरूरत नहीं, जोमैटो-स्विगी करेगी होम डिलीवरी

बजट बाद किन-किन कंपनियों के शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी

बजट के बाद बैंकिंग सेक्टर में सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक समेत तमाम सरकारी बैंकों के शेयरों में उछाल देखा जा सकता है. वित्तीय और बिजली एवं नवीरकणीय ऊर्जा क्षेत्र में टाटा पावर, इरेडा, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन समेत ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में जोरदार बढ़त आने की संभावना है. वाहन उद्योग क्षेत्र में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस मोटर्स, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो आदि के शेयर मजबूत हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: प्रभात खबर की ओर से कोई शेयर खरीदने या कोई निवेश करने की सलाह नहीं जाती. यह निवेशकों के विवेक के अधीन है. विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही निवेशक निवेश ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 27% बढ़ोतरी, 1 अगस्त से लागू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें