सीधा सवाल, सीधा जवाब
36 Days: आपको सिनेमा देखते वक्त दिमाग लगाना पसंद है? अगर हां, तो यह मर्डर मिस्ट्री आपके लिए है. इस बार आपको दिमाग दौड़ाना पड़ेगा. ’36 डेज’ नाम की नई वेब सीरीज सोनी लिव पर रिलीज हुई है.
क्या है 36 डेज?
यह वेब सीरीज कुल आठ एपिसोड्स की है, हर एपिसोड करीब आधे घंटे का है. कहानी रिवर्स ऑर्डर में चलती है, यानी पहले पास्ट और फिर प्रेजेंट. हर दिन एक नया ट्विस्ट और टर्न आपको देखने को मिलेगा.
सीजन वन में ही सब कुछ
अच्छी खबर यह है कि इसमें सीजन टू का झंझट नहीं है. कहानी की शुरुआत होती है एक सवाल से और लास्ट एपिसोड में जवाब भी मिल जाएगा. हर एपिसोड में एक नया राज खुलता है.
Also read:लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद लगे आरोपों पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान
नेहा शर्मा का धमाकेदार रोल
इस शो में नेहा शर्मा का किरदार सबसे ज्यादा चर्चा में है.वह एक एयर होस्टेस का रोल निभा रही हैं, जो रहस्यों से भरी है. उनकी एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आ रही है.
रहस्यमय किरदार
शो में और भी कई दिलचस्प किरदार हैं. जैसे एक ड्रग डीलर, एक साइकोपैथ और एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपना जेंडर बदल लिया है. हर किरदार की अपनी कहानी है और वे सभी एक मर्डर मिस्ट्री का हिस्सा हैं.
आपकी पहेली, आपका टेस्ट
36 डेज की कहानी में एक मर्डर हुआ है और आपको उस कातिल को ढूंढना है. हर दिन की कहानी आपको रिवर्स में दिखाई जाएगी. क्या आप कातिल को पकड़ पाएंगे? यह आपका टेस्ट है.
दिलचस्प और स्लो कहानी
शो की कहानी बहुत ही दिलचस्प है, लेकिन प्रेजेंटेशन थोड़ा स्लो है. हर कैरेक्टर को समझने में थोड़ा वक्त लगेगा। लेकिन यह शो एक बार देखने के बाद छोड़ने का मन नहीं करेगा.
Also read:Alpha: मुंज्या की सफलता के बाद जल्द ही हाई-क्लास एक्शन करती दिखेंगी शरवरी