27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Showtime: क्या सच में नया बॉलीवुड एक्सपोज हुआ? जानें इस ओटीटी शो का पूरा सच!

शो टाइम' हॉटस्टार पर रिलीज हुआ एक नया शो है, जो बॉलीवुड के राज़ों को एक्सपोज करने का दावा करता है, लेकिन कमजोर राइटिंग निराश करती है.

बॉलीवुड की गॉसिप का मजा

Showtime:बॉलीवुड की फिल्में देखना जितना मजेदार है, उतना ही मजा आता है बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में गॉसिप करने में. एक नया शो ‘शो टाइम’ इसी गॉसिप को ओटीटी पर लेकर आया है. हॉटस्टार पर रिलीज हुआ यह शो बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स और उनकी जिंदगी के राज़ों को दिखाता है.

इमरान हाशमी का नया अवतार

इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण है इमरान हाशमी. फिल्म इंडस्ट्री के क्रिमिनली अंडररेटेड एक्टर, जिनके गाने सुनकर हम बड़े हुए हैं, इस शो का चेहरा हैं. शो में उनका नया अवतार देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

Show Time1 1
Showtime: क्या सच में नया बॉलीवुड एक्सपोज हुआ? जानें इस ओटीटी शो का पूरा सच! 2

Also read:सिर्फ बॉलीवुड में नहीं, साउथ में भी बनते हैं रीमेक: इस हिंदी फिल्म का बन रहा है साउथ रीमेक

Also read:Zindagi Na Milegi Dobara: लाइफ के ये 5 बड़े लेसन सिखाती है ये बेहतरीन फिल्म

बॉलीवुड का सच या सिर्फ गॉसिप?

‘शो टाइम’ की कहानी पूरी तरह से फिक्शनल है.शो में कई रियल लाइफ इंस्पिरेशन मिलाकर कैरेक्टर बनाए गए हैं ताकि किसी एक पर शक न हो. कहानी में रघु भैया और उनकी पोती के बीच की जंग दिखाई गई है, जिसमें गद्दी और नेपोटिज्म का खेल चलता है.

 विजयराज का दमदार रोल

शो में विजयराज का रोल बहुत खास है. वह शतरंज के खेल में शेर बनकर आते हैं और कहानी में ट्विस्ट लाते हैं. लेकिन उन्हें शो में कम ही इस्तेमाल किया गया है, जो दर्शकों को निराश करता है.

कमजोर राइटिंग और अधूरी कहानी

‘शो टाइम’ का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है उसकी कमजोर राइटिंग. सात एपिसोड्स के बाद भी कहानी पूरी नहीं होती और सीजन टू का इंतजार करना पड़ता है. मेन लीड कैरेक्टर महि का प्रेजेंटेशन भी उतना दमदार नहीं है.

Also read:बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस का 6 महीने का रिपोर्ट कार्ड: जानिए कौन सी फिल्मों ने कमाए सबसे ज्यादा पैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें