सहरसा.अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा केवाईपी केंद्रों के साथ गुणवत्ता सुधार को लेकर मंगलवार को बैठक की गयी. बैठक का आयोजन सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय भरतजी राम ने किया. बैठक में सभी केंद्र संचालकों को गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया. साथ ही केंद्र में कार्यरत सभी एलएफ के लिए बेहतर प्रशिक्षण के लिए एक एलएफ ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराने का सुझाव दिया. बैठक में केंद्र संचालक, जिला कौशल विशेषज्ञ वीर प्रताप सिंह एवं जिला कौशल प्रबंधक दीपक कुमार सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है