फ़ोटो-3- प्रतिरोध मार्च निकालती एएनएम राजपुर. प्रखंड के सीएचसी परिसर में बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान प्रतिरोध मार्च निकाला. जिसका नेतृत्व जिला सचिव सरिता कुमारी ने की. इन लोगों ने अस्पताल परिसर से होते हुए बाजार तक सरकार एवं विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा की अभी भी स्वास्थ्य विभाग में काम करने की जो जिम्मेवारी दी गयी है. उन जगहों पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल एवं कई बुनियादी सुविधाएं बहाल नहीं है. अप्रैल 2024 से अब तक का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे लोगों के सामने कई समस्याएं हैं. स्वास्थ्य विभाग में पदों को सृजित करते हुए सेवा को भूतलक्षी प्रभाव से स्थायी करें. समान काम के लिए समान वेतन सहित साथ सूत्री मांग पत्र इन लोगों ने चिकित्सा प्रभारी को सौंपा. कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा. इनके हड़ताल पर चले जाने से सरकार के तरफ से संचालित कई स्वास्थ्य योजनाएं प्रभावित है. हालांकि इन दिनों नाइट ब्लड सर्वे एवं कई स्वास्थ्य योजनाएं चलायी जा रही है. जिसको गति देने के लिए नियमित तौर पर कार्यरत कर्मियों को लगाया गया है.इस मौके पर संविदा कार्यरत एएनएम संध्या कुमारी ,रंजू कुमारी, मुनि कुमारी, विभा कुमारी, दीपा कुमारी, खुशबू कुमारी, सविता कुमारी, आशा कुमारी सहित अन्य लोग शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है