21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग साधकों के बीच ग्रीन पूर्णिया ने किया पौध वितरण

योग साधकों के बीच

पूर्णिया. स्थानीय ध्रुव उद्यान में निःशुल्क एवं नियमित चलने वाले योग शिविर में ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता अपने सदस्यों के साथ पहुंचे. जहां योग कक्षा में उपस्थित सभी साधकों ने हर्षोल्लास के साथ ताली बजाकर सभी का स्वागत किया. उन्होंने साधकों के बीच लगभग डेढ़ सौ 150 पौधों का वितरण किया. जिसमें आम, लीची, कटहल, आंवला, बेल, सागवान, यूकेलिप्टस, जामुन, महोगनी, अमरूद, गुलमोहर एवं नीम के पौधे शामिल थे. पर्यावरण के बचाव एवं सुंदर, स्वच्छ, हरा भरा, ग्रीन पूर्णिया के लिए डॉ. गुप्ता द्वारा किये जा रहे प्रयास का साथ देते हुए सभी साधकों के साथ ध्रुव उद्यान योग कक्षा के योग शिक्षक रमेश कुमार साह ने आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि वे सभी और भी पौधे लगाएंगे. सभी ने एक पेड 10 पुत्र के समान का भी नारा लगाया. इस अवसर पर ग्रीन पूर्णिया संस्थापक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि अभी तक उन सभी के द्वारा पूर्णिया में 5 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं और आगे भी पौधा रोपण का कार्य चलता रहेगा. मौके पर नीलम अग्रवाल, जावेद हलीम, प्रदीप अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, अनीता साहा, किरण देवी, शोभा शर्मा, निर्मला जी, सरोज देवी, लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, बबीता देवी, हेमलता, संजू कुमारी, शकुंतला देवी, सोनी कुमारी, कुमारी अमृता सिंह, वरिष्ठ साधक उपेंद्र मेहता, अरविंद मेहता, नवीन मेहता, गणेश यादव, सुदर्शन गुप्ता, सत्यनारायण साह, सत्यम कुमार, बाला सुब्रमण्यम, कैलाश आदि उपस्थित रहे. फोटो – 16 पूर्णिया 14- पौधा वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डॉ. एके. गुप्ता व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें