बाबा भुवनेश्वर धाम चकभारों में मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित सिमरी बख्तियारपुर . आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन की तैयारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र स्थित बाबा भुवनेश्वर धाम चकभारों में मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गयी. न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया पुरुषोत्तम टंडन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारी से जुड़े कई मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में यह निर्णय हुआ कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बाबा भुवनेश्वर धाम की तरफ से आने वाले कांवर व डाक बमों के लिए विशेष सुविधा रखी जायेगी. बाबा भुवनेश्वर धाम मंदिर जलाभिषेक करने आने वाले कांवरिया व डाक बमों के लिए छर्रापट्टी से लेकर मंदिर तक रास्ते में पानी, बिजली, शरबत, मेडिकल आदि की सुविधा रखी जायेगी. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस बार कांवर यात्रियों को ठहरने के लिए उच्च विद्यालय चकभारो के मैदान में व्यवस्था रखी गयी है. प्रत्येक सोमवार को कांवरिया के ठहरने के स्थिति में उच्च विद्यालय के मैदान में भोजन की व्यवस्था रहेगी. साथ ही विभिन्न मार्ग पर तोरण द्वार लगाया जायेगा. बैठक में न्यास समिति से जुड़े मनीष कुमार उर्फ मुरारी, अनिल कुमार वर्मा, भागवत प्रसाद मेहता, मनोज साह, बिजेंद्र साह, डिंपल कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, नतीन कुमार, नीतीश कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार, सुधीर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है