वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान में 10 जुलाई से चल रही अग्निवीर बहाली के अंतिम दिन ऑफिस असिस्टेंट व टेक्निकल के लिए आठ जिलों के युवाओं ने दमखम दिखाया. पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चम्पारण (बेतिया), समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी व शिवहर जिले के अभ्यर्थी सेना बहाली में शामिल हुए. शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतिम दिन 500 उम्मीदवारों की चक्कर मैदान में मौजूदगी रही. विभिन्न चरणाें में सफल होनेवाले अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच के लिए लाया गया. यहां सैन्य चिकित्सा अधिकारियों ने मेडिकल जांच की. अस्थाई रूप से मेडिकल जांच में असफल अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी कि वे निर्धारित दिन नामांकित मिलिट्री अस्पताल में रिपोर्ट करें. उन्हें दलालों के झांसे में नहीं आने की हिदायत दी गयी. इस प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में अग्निवीर के रूप चयन होगा. सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ने बताया कि बरसात के बाद भी बहाली की प्रक्रिया को संपन्न करने में मौसम का भरपूर साथ मिला. बिना किसी बाधा के सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा में अग्निवीर भर्ती रैली के सभी ट्रेडों के लिए सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया. इस दौरान जिला प्रशासन का भी सहयोग मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है