15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश और समाज सेवा का मूल पूंजी है स्काउट-गाइड

बिहार स्काउट गाइड की प्रवेश प्रथम व द्वितीय सोपान का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा में मंगलवार को बिहार स्काउट गाइड की प्रवेश प्रथम व द्वितीय सोपान का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीते एक सप्ताह से लखीसराय जिला के जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे स्काउट अनुराग आनंद की देखरेख में इसका समापन सह सम्मान समारोह मंगलवार को विधिवत किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद ने कहा कि देश सेवा समाज सेवा, मानव सेवा एवं व्यक्ति सेवा का भाव एक स्काउट की मूल पूंजी है. इसके बल पर वे सभी ओर से सराहना के पात्र बन सकेंगे. प्रधानाध्यापिका निशा कुमारी ने कहा कि स्काउट गाइड शिक्षा प्राप्त करने पर बच्चे शरीर से स्वस्थ मन से जागरूक एवं नैतिक गुणों को अपनाकर जीवन के हर चुनौतियों का मुकाबला करते हैं. शिविर के समापन पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, दीक्षा संस्कार हुआ. दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि के हाथों प्रियांशु कुमार, सूरज कुमार, रिशांत कुमार, नीतीश कुमार, चिंटू मल्लिक अंकित कुमार, रिशव कुमार, प्रिंस कुमार सहित अन्य छात्र को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों का स्वागत चिंटू मल्लिक ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया. कार्यक्रम का संचालन अनुराग आनंद स्काउट द्वारा किया गया. विद्यालय परिवार के शिक्षक रविशंकर कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम में शशि भूषण कुमार, शिक्षक विल्सन कुमार, अमृत प्रशांत, मौसमी कुमारी, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें