बड़हिया. नगर वार्ड संख्या छह के पूर्व शिक्षक सह पेंशनर समाज शाखा बड़हिया के संस्थापक सदस्य 90 वर्षीय रामायण महाराज का आकस्मिक निधन सोमवार को हो गया. उनका अंतिम संस्कार स्वजनों द्वारा मंगलवार को बड़हिया कालेज गंगा घाट पर किया गया. उनके निधन पर मंगलवार को पेंशनर समाज के शाखा कार्यालय में अध्यक्ष राम विलास सिंह के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रामानंद सिंह ने किया. मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया. कार्यक्रम में रामायण महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे एक बेहद ही सामाजिक एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे. मौके पर रामचंद्र सिंह, रामजी मोदी, मधुसूदन सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, गंगा दास, योगेंद्र सिंह, राजनंदन सिंह, अशोक प्रसाद सिंह, रामाश्रय सिंह, विद्यासागर सिंह, राम स्वारथ सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है