17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस निकालने के लिए किया जा रहा है ताजिया तैयार

मुस्लिम समुदाय के मुहर्रम पर्व बुधवार को मनाया जायेगा. इसके लिए तैयारी पूरी की जा रही है.

लखीसराय. मुस्लिम समुदाय के मुहर्रम पर्व बुधवार को मनाया जायेगा. इसके लिए तैयारी पूरी की जा रही है. ताजिया जुलूस निकालने के लिए ताजिया को सजाया जा रहा है. मुहर्रम के मौके पर 97 जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं 103 स्थान पर सशस्त्र बल को तैनात किया गया है. पैगंबर मो साहब की नाती हसन एवं हुसैन की शहादत को याद कर मुस्लिम संप्रदाय के लोग गम मानते हैं. मुस्लिम समुदाय के शिया और सुन्नी दोनों के द्वारा अपने-अपने तरीके से यह पर्व मनाते हैं. मुहर्रम पर्व के अवसर पर ताजिया जुलूस निकालने को लेकर चिन्हित गांव एवं स्थल से संबंधित क्षेत्र में सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है. जिलाधिकारी रजनीकांत एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के संयुक्त जारी आदेश में कहा गया है कि चिन्हित जगह पर सतर्कता एवं निगरानी आवश्यक है. ऐसे में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी स्वयं रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे. इन चिन्हित जगह पर पूर्व से ही जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित रहा है. जिसमें जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह, छोटी दरगाह, बालगुदर, पुरानी बाजार, पचना रोड, नया बाजार, हलसी थाना क्षेत्र के बमुआरा, बरतारा, बड़हरा, प्रेमडीहा, साढ़माफ, हलसी बाजार, ईमामनगर सुरारी, बल्लोपुर, सिलवे, तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट, गुलनी, नावाडीह, नोनगढ़, रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौक, बिहटा, नंदनामा, कजरा थाना क्षेत्र के उरैन, अरमा, कजरा बाजार, विक्रमपुर, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोसघानी, घोसैठ, चानन थाना क्षेत्र के भलूई, भंडार, इटौन, मलिया, मननपुर बाजार, किऊल थाना क्षेत्र के खगौर, हकीमगंज, वृंदावन, बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया बाजार, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर, अवगिल, हुसैना, रसलपुर, हल्दी, मौलानगर, सूर्यगढ़ा बाजार परिसर, मानिकपुर थाना क्षेत्र के माणिकपुर, मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के मेदनीचौकी शामिल है. इन स्थानों से अधिक संख्या में लोग मेला स्थान पर ताजिया लेकर जाते हैं एवं वहां पर मेला, जुलूस, अखाड़े का आयोजन किया जाता है. उक्त अवसर पर लोगों द्वारा लाठी, फरसा, तलवार आदि विभिन्न सामग्रियों के माध्यम से खेल का प्रदर्शन किया जाता है. इस दौरान सड़क जाम की संभावना बनी रहती है. एसपी व डीएम के संयुक्त आदेश में कहा गया है कि ऐसे स्थान पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष जुलूस निकलने के समय, मेला के समय तथा अखाड़े लगने के समय स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जरूरत पड़ने पर ताजिया जुलूस को लेकर वन वे व्यवस्था भी कर सकते हैं. पहलाम के दौरान एसडीओ चंदन कुमार एसडीपीओ को रहकर विशेष निगरानी रखेंगे, मुहर्रम के दौरान सादे निवास में विशेष शाखा के अधिकारी भी सूचना संग्रह कर अधिकारियों को अवगत करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें