मंगलवार की दोपहर भंडरिया-गोदरमाना मुख्य मार्ग पर बगडेगवा नाला के पास दो टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में 13 लोग घायल हो गये. इनमें से छह लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. इनमें भंडरिया के अंचल कर्मी बृजकिशोर पांडेय, सोनू अंसारी, जुबेदा खातून, सबीना बीबी, शराफत अंसारी व जरीना बीवी को डाल्टेनगंज रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रमकंडा प्रखंड के धावा मुड़खुड़ व पलामू के बेड़मा बभांडी से एक टेंपो से दर्जन भर लोग बड़गड़ प्रखंड के टेहरी गांव में अपने रिश्तेदार की मौत के बाद मिट्टी देने जा रहे थे. इसी दौरान आड़ामहुआ से थोड़ी दूर बगडेगवा नाला के तीखे मोड़ पर भंडरिया की ओर से आ रहे टेंपो से सीधी टक्कर हो गयी. घटना के बाद घायलों को स्थानीय ग्रामीण व भंडरिया पुलिस प्रशासन के सहयोग से भंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां घायलों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रजक ने प्राथमिक उपचार किया. वहीं गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर किया. बताया कि भंडरिया की ओर से जा रही टेंपो में अंचल कर्मी बृजकिशोर पांडे, भंडरिया निवासी इंद्रावती कुंवर व प्रीति कुमारी सवार थे. वहीं दूसरे टेंपू पर सोनू अंसारी, जुबेदा खातून, सबीना बीबी, रवीना बीवी, जरीना बीवी, शराफत अंसारी, अजमुद्दीन अंसारी, सब्या खातून व इन्ताफ अंसारी सवार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है