13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी लटका रहा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में तालाजारी

हड़ताल के कारण लोगों को हुई परेशानी

जमुई. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मी अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. इस कारण बैंकों में ताला लटका रहा. इससे आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बताते चलें कि अपनी मांगों के समर्थन में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कर्मी सोमवार से हड़ताल पर हैं. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि प्रबंधन हम लोगों के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहा है. हम लोगों की मांग जायज है. मौके पर वरीय प्रबंधक राहुल कुमार, रघुनाथ सिंह, प्रणव कुमार सिंह, सौरव कुमार, संदीप पांडेय, विनोद वर्मा सहित कई बैंक कर्मी मौजूद थे.

मांगों की अनदेखी से नाराज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल

गिद्धौर.

अपनी 17 सूत्री मांगों की अनदेखी से नाराज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. सोमवार से जारी हड़ताल को लेकर मंगलवार को भी कामकाज ठप रहा. इससे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं में ताले लटके रहे. बतातें चलें कि सोमवार व मंगलवार को हड़ताल के बाद बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी है. इससे बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगा. ज्वाइंट फोरम ऑफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि संघ के द्वारा बैंक हित एवं कर्मी हित से जुड़ी विभिन्न मांगों के संबंध में पत्र प्रेषित करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रबंधन को वार्ता के लिए आमंत्रित करने हेतु अनुरोध किया गया था, परंतु एक सप्ताह बीतने पर भी प्रबंधन की ओर से वार्ता के संबंध में कोई भी पहल नहीं की गयी, यह प्रबंधन के हठधर्मी रवैये को प्रदर्शित करता है. इसी वजह से 17 सूत्री मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन करने का बैंक कर्मियों ने निर्णय लिया. इधर बैंक कर्मियों के हड़ताल पर रहने से ग्राहकों को जमा, निकासी व अन्य बैंक संबंधी कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण बैंक आकर क्षेत्र के खाताधारी वापस लौटने को विवश हैं. बैंक बंद रहने के कारण जमा निकासी नहीं होने पर ग्राहक रुपये के लेन देन से जुड़ी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति को लेकर परेशान दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें