21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी से गायब रहे चिकित्सक, मरीजों की लगी रही कतार

सदर अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में नहीं हो पा रहा है सुधार

जमुई. सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन प्रतिदिन बेपटरी होती जा रही है. अस्पताल प्रबंधन की लाख कोशिशों के बावजूद चिकित्सक अपनी ड्यूटी से गायब रहने की आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं. इस कारण सदर अस्पताल आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला मंगलवार का है, जब ओपीडी में मरीजों को चिकित्सक का घंटों इंतजार करना पड़ा, लेकिन चिकित्सक अपने ड्यूटी से गायब रहे. दो घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी जब चिकित्सक ओपीडी में नहीं आये, तो इलाज के लिए आये मरीज और उनके परिजन आक्रोशित हो गये. महादेव सिमरिया से आयी सोनी कुमारी, सदर थाना क्षेत्र के लठाने गांव के गोपाल यादव, मो मासूम, रीना देवी, मो अफरोज, कुंती देवी, रोहित शर्मा, सहित अन्य मरीजों ने बताया कि सुबह आठ बजे से ही ओपीडी में इलाज के लिए कतारबद्ध होकर खड़े हैं, लेकिन चिकित्सक गायब हैं.

अब चिकित्सक को सिर्फ पैसों से मतलब है, मरीजों के इलाज से नहीं:

लोगों ने बताया कि आये दिन सदर अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही की खबरें आती रहती है. इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनलोगों ने कहा कि चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन समय पूरी तरह से बदल गया अब चिकित्सक को सिर्फ पैसों से मतलब है मरीजों के इलाज से नहीं. लोगों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सदर अस्पताल का बिल्डिंग तो बना दिया गया है लेकिन यहां मरीजों को सही समय पर चिकित्सक नहीं मिल पाते हैं. आक्रोशित लोगों ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व प्रबंधक की लापरवाही के कारण अक्सर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिले के वरीय पदाधिकारी इस मामले में हमेशा कार्रवाई की बात कह चुप्पी साध लेते हैं. वहीं लगभग दो घंटे बाद ओपीडी से चिकित्सक के गायब रहने की सूचना मिलते के बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद के निर्देश पर डॉ मृत्युंजय कुमार ओपीडी कक्ष पहुंचे, तब जाकर मरीजों का इलाज शुरू हो पाया और इलाज के लिए कतारबद्ध मरीजों ने राहत की सांस ली.

कहते हैं उपाधीक्षक:

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि ओपीडी में चिकित्सक के नहीं रहने की सूचना मिली थी. इसके उपरांत अविलंब डॉ मृत्युंजय कुमार को ओपीडी भेजा गया. उन्होंने बताया कि ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा की जायेगा. इसके उपरांत कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें