23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसीद मिलने के छह महीने बाद भी नहीं मिलता है मूल प्रमाण पत्र

रसीद मिलने के छह महीने बाद भी नहीं मिलता है मूल प्रमाण पत्र

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के छात्र जदयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव के नेतृत्व में छात्र जदयू के नेताओं व कार्यकर्तओं ने बीएनएमयू के कुलसचिव डाॅ विपिन कुमार राय को 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि स्नातक चार वर्षीय डिग्री कोर्स सत्र 2024-28 प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए छुटे हुए छात्र-छात्राओं के लिए पुन: ऑनलाइन आवेदन तिथि एक बार घोषित की जाय. स्नातक चार वर्षीय डिग्री कोर्स सत्र 2023-27 प्रथम सेमेस्टर का अंक पत्र जारी किया जाय. स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-24 का परीक्षा परिणाम घोषित की जाय. निखिल ने कहा कि मूल प्रमाण पत्र के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन करते हैं. ऑनलाइन करने के बाद जब प्राप्ति रसीद मूल प्रमाणपत्र शाखा में जमा करते हैं, तो छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया जाता है कि छह माह के बाद उन्हें मूल प्रमाणपत्र, लेकिन एक वर्ष के बाद भी छात्र-छात्राओं को मूल प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होता है. छात्र-छात्राओं को सिर्फ आश्वासन व रसीद मिलता है, लेकिन रसीद मिलने के छह महीने के बाद भी मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि मूल प्रमाण पत्र शाखा में कर्मी की समस्या को दूर किया जाय. छात्र जदयू के विश्वविद्यालय महासचिव सनोज कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में पूछताछ काउंटर शुरू किया जाय. छात्र जादू विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव मोनिका झा ने कहा कि महिला छात्रावास चालू किया जाय. मौके पर छात्र जदयू के टीपी कॉलेज उपाध्यक्ष अंशु कुमार मलिक, गुलशन कुमार, नीतीश कुमार, विश्वविद्यालय महासचिव मुकेश कुमार यादव, विश्वविद्यालय महासचिव अर्जुन कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें