बेतिया. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि छावनी रेल ओवरब्रिज से जुड़े मैनाटांड़ और चनपटिया रोड का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. यह आगामी सितंबर के अंतिम सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा. उक्त जानकारी उन्होंने मंगलवार को छावनी में बन रहे रेल ओवर ब्रिज के निरीक्षण के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने मैनाटांड़ और चनपटिया रोड में चल रहे आरओबी निर्माण कार्य को देखा और जानकारी ली. जीएम ने मौके पर उपस्थित तमाम रेल अधिकारियों को हर हाल में निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य को पूरा करने का सख्त निर्देश दी. इस दौरान मुख्य अभियंता निर्माण डीएस श्रीवास्तव ने जीएम को चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. जीएम ने इस क्रम में निर्माण कार्य के हर पहलुओं को बारीकी से देखा और आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण रामजन्म, प्रमुख अभियंता रेल एके सिन्हा, मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव, सीसीई पीपी शर्मा, बीके सुमन, डीसीएम आरके श्रीवास्तव, एसजेए जॉनी, स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत, एइन एके मिश्रा, आईओडब्लू मंजय कुमार आदि भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है