24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केविवि के तीन शोध छात्रों को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

हात्मा गॉंधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में को तीन शोध छात्रों की अन्तिम रूप से अन्तर्वीक्षा सम्पन्न हुई.

मोतिहारी.महात्मा गॉंधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में को तीन शोध छात्रों की अन्तिम रूप से अन्तर्वीक्षा सम्पन्न हुई. जिसमें मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता एवं संस्कृत विभाग में आचार्य प्रो. प्रसून दत्त सिंह के दो शोध छात्र एवं संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ बबलू पाल के एक शोधछात्र का शोधकार्य सम्पन्न हुआ. शोधछात्र रोहित ने “अर्वाचीन संस्कृत रचनाधर्मिता में अभिराज राजेन्द्र मिश्र का अवदान ” विषय पर अपने शोधकार्य को प्रस्तुत किया. शोधार्थी ताराकान्त मित्र ने “आश्वलायन एवं कात्यायन गृह्यसूत्रों में प्रतिपादित संस्कार व्यवस्था का समीक्षात्मक अध्ययन ” इस शोध विषय पर संक्षिप्त सारतत्त्व का विवेचन करते हुए आधुनिक समाज में इसकी उपादेयता को स्पष्ट किया. शोधार्थी शिवप्रसाद पाल ने “नारदभक्तिसूत्र में भक्ति स्वरूप विमर्श ” विषय पर अपने शोध-प्रबन्ध को प्रस्तुत किया. गाँधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसूनदत्त सिंह तथा संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्याम कुमार झा उपस्थित रहे. तीनों शोधार्थियों को बधाई देते हुए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई.मौके पर विभागीय शोध समिति के मनोनीत सदस्य एवं वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो. शिरीष मिश्र, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. सुनील कुमार श्रीवास्तव , हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ गोविन्द वर्मा, समाजकार्य के सहायक प्राध्यापक डॉ अनुपम वर्मा, समाजशास्त्र विभाग के प्रो. सुजीत चौधरी, समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ श्वेता, हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ आशा मीणा और डॉ गरिमा तिवारी के अतिरिक्त विभाग के सभी शोधछात्र एवं परास्नातक छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें