बेनीपट्टी. प्रखंड के करहारा पंचायत में उपमुखिया के चुनाव को लेकर मंगलवार को मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता व पंसस राहुल कुमार की मौजूदगी में सभी वार्ड सदस्यों की विशेष बैठक हुई. जिसमें नये सिरे से उपमुखिया पद के लिये चुनाव करने का प्रस्ताव वार्ड सदस्यों द्वारा रखा गया. जिसके आलोक में वार्ड 10 के वार्ड सदस्य विनोद कुमार यादव ने वार्ड 4 की वार्ड सदस्या सुधा देवी का नाम उपमुखिया के लिये प्रस्तावित किया. बैठक में मौजूद 14 वार्ड सदस्यों से सर्वसम्मति से अपनी सहमति प्रदान दी. इस तरह सुधा देवी निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित घोषित हुईं. घोषणा होते ही उपस्थित वार्ड सदस्यों ने नवनिर्वाचित उपमुखिया को फूल व मालाओं से लाद दिया और अब्बीर गुलाल लगाकर निर्वाचन के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर पूर्व मुखिया भोगेंद्र मंडल, वार्ड सदस्य जमाल राईन, नीतू देवी, नरेंद्र राउत, राम बहादुर यादव, जरीना खातून, जमशेद राईन, पलट साह, सुनीता देवी, विनोद कुमार यादव, नेमत खातून, वीणा देवी, शिव कुमार साफी, मो. नासिर व नवल किशोर कामत समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है