नावकोठी. थाने के मुख्यालय पंचायत नावकोठी में विभिन्न घटनाओं में हुई मारपीट में पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी में हीरा देवी, सुरभि देवी, योगेन्द्र सिंह, जयशंकर सिंह तथा पंकज सिंह है.चार जख्मियों की चिकित्सा पीएचसी नावकोठी में की गयी.संजय सिंह की पुत्री चांदनी कुमारी ने थाने में लिखित शिकायत कर मनीष सिंह, गुड्डू सिंह, अवध किशोर सिंह, राजू कुमार, पंकज सिंह पर गाली गलौज करने, घर का सामान क्षतिग्रस्त करने, मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाकर नामजद किया है.उसने बताया कि मेरे दादा योगेन्द्र सिंह कांड संख्या 98/23 के गवाह है. उपरोक्त सभी व्यक्ति हाथ में लोहे का राॅड, लाठी, डंडे से लैस होकर मेरे घर में प्रवेश गाली गलौज करते हुए दादा जी की खोज करने लगे.विरोध करने पर दादी सुरभि देवी, दादा योगेन्द्र सिंह, फूफा जयशंकर सिंह की बुरी तरह पिटाई कर दिया जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घर में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं नगीना देवी ने गाली गलौज करने, मारपीट करने का आरोप लगाकर संजय सिंह, रंजन सिंह, योगेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, गौतम कुमार को नामजद किया है.उसने बताया कि संजय सिंह दुर्गा स्थान के बगल में ट्रैक्टर लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर देता है.उसे रास्ते पर से ट्रैक्टर हटाने के लिए कहने पर भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए ईट पत्थर फेंकने लगे.इससे पंकज सिंह जख्मी हो गया. इसका इलाज निजी क्लीनिक बेगूसराय में कराया गया. नावकोठी वार्ड संख्या तीन की मुकेश महतो की पत्नी हीरा देवी ने मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर मुहल्ले के ही रवि महतो, संतोष महतो, कपिल महतो, मुन्नी देवी तथा सुमन देवी को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने तीनों मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है