17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ के आश्वासन के बाद खुला जहांगीरपुर विद्यालय का ताला

्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर का तीसरे दिन मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया. मालूम हो कि प्रधानाध्यापक रामप्रसाद को एक युवक ने पीटकर सिर फोड़ दिया था.

रतनी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर का तीसरे दिन मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया. मालूम हो कि प्रधानाध्यापक रामप्रसाद को एक युवक ने पीटकर सिर फोड़ दिया था. उसके बाद घायल हेडमास्टर के द्वारा केस में एक शिक्षक सहित पांच को फंसाया गया. केस में फंसाये जाने पर ग्रामीणों ने जहांगीरपुर विद्यालय में शनिवार को ताला बंद कर हंगामा किया. बच्चे अपने-अपने घर वापस चले गए. शिक्षक-शिक्षिका विद्यालय के बरामदे में ही पूरे दिन बैठे रहे. वहीं दूसरे दिन सोमवार को भी विद्यालय का ताला नहीं खुला. तीसरे दिन जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश पर डीइओ रश्मि रेखा एवं बीइओ सर्वजीत विद्यालय पहुंचे जहां आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया-बुझाया एवं बेवजह केस में फंसाये गये व्यक्तियों को केस से बरी करवाने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर विद्यालय का ताला दोपहर 12:30 बजे खुला. वहीं डीईओ ने बताया कि फिलहाल प्रधानाध्यापक राम प्रसाद एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दूसरे विद्यालय में तबादला कर दिया गया. तत्काल प्रभाव से राम प्रसाद को रुस्तम चक विद्यालय एवं प्रदीप कुमार को मुरहारा विद्यालय में पदस्थापन किया गया है. इधर जहांगीरपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आश्वासन पर ताला खुला है 10 दिन के अंदर अगर निर्दोष को केस से नहीं हटाया जाता है तो फिर से विद्यालय में ताला जड़ दिया जायेगा. फिलहाल विद्यालय का संचालन के लिए वरीय शिक्षक गोपाल प्रसाद को विद्यालय का प्रभारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें