28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पशु पालकों को किया जायेगा जागरूक

ज्ञान वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फोटो 16 हरी झंडी दिखाकर ज्ञान वाहन को रवाना करते डीन डॉ चंद्रहास व समन्वयक डॉ राजेश कुमार प्रतिनिधि, किशनगंज बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत संचालित ज्ञान वाहन का प्रदर्शन सह भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को जिले के विभिन्न गांवों से किया गया. पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज के डीन डॉ चंद्रहास एवं समन्वयक डॉ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर महाविद्यालय से रथ को रवाना किया. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीआर सिंह के निर्देशानुसार ज्ञान वाहन का भ्रमण निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एके ठाकुर के नेतृत्व में किया जा रहा है. प्रदर्शन का उद्देश्य पशुपालकों के बीच वैज्ञानिक गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करना है. महाविद्यालय के डीन डॉ चंद्रहास ने ज्ञान वाहन को रवाना करने के साथ कहा कि ज्ञान वाहन पशुपालकों के बीच वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाकर पशुपालन से होने वाली आय व रोजगार वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगा. ज्ञान वाहन समन्वयक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि पशुपालन में वैज्ञानिक तकनीक को बढ़ावा देने के लिए वीडियो फिल्म एवं आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन कर पशुपालकों को जागरूक किया जाएगा. सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 15 जुलाई से हुई है. उन्होंने बताया कि पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत के ग्राम दरिगांव में ज्ञान वाहन प्रदर्शन के अवसर पर तकनीकी प्रदर्शन एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 147 पशुपालकों को वीडियो फिल्म के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान, बकरी पालन, मुर्गी पालन, स्वच्छ दूध उत्पादन एवं बकरियां में विभिन्न रोगों के बारे में जानकारी दी गई तथा पशुपालन में हो रही समस्या के निदान हेतु उपाय बताया गया. इस अवसर पर आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में 45 छोटे-बड़े जानवरों में बीमारियों का निदान किया गया एवं खनिज तत्वों, कृमिनाशक दवाइयों का वितरण किया गया. ज्ञान वाहन भ्रमण कार्यक्रम में पशुपालकों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं इसका लाभ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें