कटिहार. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य असद अली खान के निर्देश के आलोक में 35 बिहार बटालियन एनसीसी, पूर्णिया के तत्वावधान में वन महोत्सव सप्ताह अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य ने 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के नव नियुक्त कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित अहलावत एवं सूबेदार मेजर प्रेम सिंह को पौधा देकर स्वागत किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में नवनियुक्त कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित अहलावत ने कहा कि पूर्णिया में अपने योगदान के बाद इस विद्यालय में मेरा प्रथम कार्यक्रम है. विद्यालय का परिसर बहुत हीे खूबसूरत तो है ही. साथ ही यहां के कैडेट्स भी बहुत ही अनुशासित एवं ऊर्जावान है. आज का यह कार्यक्रम अपनी मां के लिए ’वन कैडेट वन ट्री’ के थीम पर आयोजित की गयी है. जिसमें सभी कैडेट्स एक-एक पौधे यानी कुल 100 पौधे अपने विद्यालय परिसर में लगायेंगे. पौधारोपण के महत्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए उन्होंने कहा कि पौधारोपण हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे पूर्व उन्होंने छात्र-छात्राओं के जीवन में एनसीसी के महत्वपूर्ण योगदान एवं अपार संभावनाओं की विस्तार पूर्वक चर्चा की. प्राचार्य ने एनसीसी कैडेट्स को आने वाले भविष्य में एनसीसी से होने वाले फायदों के बारे में बताया. साथ ही प्राचार्य ने वृक्षों का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है. इस बात पर भी प्रकाश डाला. हम सभी को जीवन पर्यन्त पौधारोपण को बढ़ावा देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है