16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम में बिचौलियों हावी, नामांतरण कार्य प्रभावित

नामांतरण को सही कागजात नहीं मिलने की वजह से विलंब से मिल रहा नामांतरण पत्र

कटिहार. समाज में एकल परिवार का जीवन जीने की परंपरा काफी तेज से बढ़ रहा है. कल तक जिस परिवार में संयुक्त परिवार हुआ करता था अब अधिकांश एकल परिवार में विभक्त होने से बंटवारे के बाद नामांतरण के लिए निगम में पहले की अपेक्षा आवेदन भी अधिक आ रहे हैं. हालांकि निगम प्रशासन इस कार्य को लेकर गंभीर है. बावजूद बिचौलियों के हावी होने के कारण नामांतरण कार्य प्रभावित हो रहा है. ऐसा इसलिए कि संयुक्त परिवार से एकल परिवार में बंटे लोग समय के अभाव में बिचौलियों का सहारा ले रहे हैं, यही कारण है कि नामांतरण के लिए समय पर सही कागजात जमा नहीं हो रहे हैं, जिसका नतीजा है कि नामांतरण कार्य को सही सही समय पर करने को लेकर कमियों को भी परेशान होना पड़ रहा है. ऐसा नगर निगम के कर्मचारियों का भी कहना है, कई कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पूर्व की अपेक्षा इन दिनों नामांतरण के लिए अधिक आवेदन आ रहे हैं. पूर्व में जहां साल में पांच से दस आवेदन आया करता था अब महीने में पांच से दस आवेदन आ रहे हैं. कई कर्मियों की माने तो वित्तीय वर्ष 2023-24 व इससे पूर्व वित्तीय वर्ष में कुल 70 से 75 आवेदन आये थे, जिसमें सभी का नामांतरण शुद्धि पत्र बना दिया गया है. पचास नामांतरण शुद्धि पत्र होने के बाद भी कार्यालय में जमा है, वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक नामांतरण के लिए 30 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिसमें महज पांच लंबित हैं, शेष 25 के ऊपर कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें दस नामांतरण शुद्धि पत्र निष्पादन कर लिया गया है. 25 से 26 दिन में नामांतरण शुद्धि पत्र निर्गत करने का है प्रावधान कई कर्मचारियों की माने तो परिवार में विभक्ति के बाद नामांतरण कराने के लिए कई कागजातों को जमा करने का प्रावधान है. नामांतरण कार्य करीब 25 से 26 दिन में जमा कागजात की जांच पड़ताल के बाद पूरा कर लाभुकों को निर्गत करा दिया जाता है. इसके लिए जिन व्यक्तियाें द्वारा जिन्हें दान पत्र ,खरीद बिक्री या बंटवारा के माध्यम से नामांतरण किया जाता है. दोनों लाभुकों की ओर से जमा कागजातों की जांच पड़ताल के बाद कार्य काे पूरा कर लाभुकों को निर्गत कर दिया जाता है. कहते हैं अधिकारी नगर निगम के सभी वार्डों में विकास कार्य हो रहे हैं, सभी काम तेजी से हो रहे हैं. जिनका नामांतरण शुद्धि पत्र बनकर तैयार है वो ले जायेंगे. नामांतरण पत्र लंबित हाेने के कारणों को खोज कर इसका निवारण किया जायेगा. पहले के अपेक्षा इन दिनों नामांकन को लेकर आवेदन अधिक आ रहे हैं. अमर कुमार झा, एसडीओ, नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें