अररिया. मुहर्रम पर्व को लेकर अररिया आरएस थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. मुहर्रम में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर आरएस थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दे दिया है. यह फ्लैग मार्च अररिया आरएस थाना के सभी क्षेत्रों में पहुंचकर आमलोगों को आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम त्योहार मनाने का निर्देश दिया गया है. इस फ्लैग मार्च के दौरान आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने आमलोगों से भाईचारा कायम कर समयानुसार मनाने का निर्देश दिया गया है. ताजिया मिलान का जो रूट जिन लाइसेंस गाड़ियों को मिला है. उसे रूट से ही निकलने का निर्देश दिया गया है. फ्लैग मार्च में आरएस थानाध्यक्ष सहित एसआई व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है