25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकला मुहर्रम की नवमी का जुलूस

हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने करबला की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम त्योहार पर फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवमी का जुलूस मंगलवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया.

फारबिसगंज. हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने करबला की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम त्योहार पर फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवमी का जुलूस मंगलवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया. सुबह 11 बजे के बाद से ही शहर के अलग-अलग मुहल्ले का अखाड़ा अलग-अलग टोलियों में एक-एक कर जुम्मन चौक पर पहुंच कर एकत्रित हुआ. इस क्रम में शहर के दरभंगिया टोला, अली टोला, पोखर बस्ती, बिरवान टोला, कादरी टोला, गुदरी मुहल्ला, आलम टोला, दल्लू टोला, कूढ़ेली, फुलवरिया हॉट, कुबेर टोला, खुशबू नगर, महबूब नगर, जुम्मन चौक सहित अन्य अखाड़ा जुम्मन चौक पर एकत्रित हो कर जुम्मन चौक से निकल कर सुभाष चौक, मार्केटिंग यार्ड मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड, स्टेशन चौक, बड़ा शिवालय मोड़, दरभंगिया टोला सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुये दस आना कचहरी के समीप रन पर पहुंचा, जहां जुलूस में शामिल विभिन्न अखाड़ा के युवाओं के द्वारा लाठी, तलवार, फरसा आदि के खेल व करतब दिखाये गये. यही नहीं जुलूस में शामिल लोगों ने चौक-चौराहों पर रुक-रुक कर हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने करबला के याद में मर्शिया भी गाये व झरनी के खेल का भी प्रदर्शन किया गया. इन कार्यक्रमों को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जुलूस में विभिन्न अखाड़ा में शामिल युवाओं के हाथों में निशान के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडा तिरंगा भी लहराता रहा. जुलूस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये समाजसेवी मूलचंद गोलछा, मुहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, अध्यक्ष सह भागकोहेलिया के पूर्व मुखिया दिलशाद अहमद, उपाध्यक्ष शमीम अहमद, सचिव ग़ालिब आजाद, उप सचिव मो इमामुल, इजहार अंसारी, जाबिर अंसारी, बेलाल अली, बेलाल अली, शेख मुमताज सलाम, इरशाद सिद्दीकी, मो दिलवर,नासिर अंसारी, इजहार आलम, आफताब आलम, अशफाक आलम उर्फ डॉन, शाहबाज खान, ,मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, मुश्ताक इदरीशी सहित अन्य जुलूस के सबसे आगे व जुलूस के सामानांतर चलते हुए जुलुस को जुम्मन चौक से नियंत्रण में रखते हुए दस आना कचहरी रन तक पहुंचाने में सक्रिय हो कर लगे रहें. वहीं शहर से सटे प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के भागकोहेलिया,मझुआ किरकिचिया पंचायत के विभिन्न गांव से और ऐतिहासिक मीर कचहरी से निकले अखाड़ा को मझुआ व भागकोहेलिया पंचायत के मध्य में अवस्थित ऐतिहासिक हवाई अड्डा मैदान तक लाने में मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष दिलशानअहमद, भागकोहेलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो रियाज, हजरत अली,मो मिकाइल उर्फ कारी,सैयद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली,सोयेब आलम सहित स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग सक्रिय रूप से लगे रहे.

सुरक्षा व्यवस्था का लेते रहे लेते रहे डीएम एसपी

मुहर्रम के त्योहार के नवमी के अवसर पर मंगलवार को फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र में निकले मुहर्रम की नवमी के जुलूस के दौरान डीएम इनायत खान व एसपी अमित रंजन स्वयं शहर के दस आना कचहरी रन पर पहुंच कर व शहर में भ्रमण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जुलूस के मार्ग से ले कर दस आना कचहरी रन पर जुलूस के पहुंच कर संपन्न होने तक एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी सीओ रवि राज, बीडीओ संजय कुमार, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण स्वयं लगातार गश्त करते रहें. जबकि स्थानीय थाना के अपर थानाध्यक्ष अनि रौनक कुमार सिंह, अनि अमरेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, दीपक कुमार, सौरभ कुमार, एसडी सिंह, राजा बाबु पासवान सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ जुलूस मार्ग के प्रतिनियुक्त स्थल पर व जुलूस के समानांतर सक्रिय हो कर लगे रहे.

जुलूस मार्ग पर लगाये गये गये थे शीतल पेयजल के स्टॉल

मंगलवार को फारबिसगंज में नवमी जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के सेवार्थ जुम्मन चौक सहित शहर के कई स्थानों पर शीतल पेयजल के स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉल पर मौजूद लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों को शरबत व शीतल जल बांटे. स्टॉल पर शीतल जल व शरबत पीने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस मौके पर शहजादा अंसारी, सोनू आलम, तैय्यूम अंसारी, चांद आलम, मोजाहिद अंसारी, असलम अंसारी, आमीन सहित अन्य लोग लोगों की सेवा में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें