11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनवार प्रखंड सभागार में कार्यशाला का आयोजन

बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा ठहराव को लेकर प्रखंड सभागार धनवार में मंगलवार को सीओ की अध्यक्षता में स्कूल रुआर 2024 को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई.

बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा ठहराव को लेकर प्रखंड सभागार धनवार में मंगलवार को सीओ की अध्यक्षता में स्कूल रुआर 2024 को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई. उद्घाटन के बाद पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा पौधे को अपने घरों में लगाने और सुरक्षित रखने का आग्रह भी किया गया. कार्यशाला में ‘स्कूल चलें हम’ के गीत का वीडियो क्लिप दिखाया गया. बीपीओ दिलीप कुमार साहू ने पीपीटी की प्रस्तुति से कार्यक्रम के उद्देश्य व उनके विभिन्न पहलुओं की चर्चा की. ठहराव के लिए विभाग के विभिन्न कार्यक्रम यथा प्रयास, प्रोजेक्ट इंपैक्ट, निपुण भारत, खेलो झारखंड आदि कार्यक्रमों से लोगों को अवगत कराया गया तथा प्रखंड की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया. बीपीओ ने 15 से 31 जुलाई तक चलने वाले रुआर कार्यक्रम के प्रतिदिन के क्रियाकलापों को विस्तृत रूप से बताया. अंत में मुखिया संघ अध्यक्ष शंकर पासवान, असगर इमाम, शिक्षक प्रतिनिधि विकास सागर, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि पवन साव, बीस सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी और अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन बीइइओ अशोक कुमार ने किया. ऑपरेटर विनय कुमार ने तकनीकी सहयोग किया. मुखिया बालमुकुंद यादव, उमेश दास, रामदेव यादव, असगर इमाम, मुजाहिद अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर यादव, भीखी पासवान, सीआरपी नंदकिशोर राय, पंकज कुमार पांडेय, अवधेश विश्वकर्मा, बीआरपी बीरेंद्र मंडल, शिक्षक बिनोद यादव, चंद्रशेखर सिंह, जफर इकबाल, विजय कुमार, आशीष उज्जवल, नित्यानंद पांडेय, राजेंद्र पासवान, खूबलाल वर्मा, दयानंद, शिवेशलाल, शंभु यादव, रामेश्वर मोदी सहित कई प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें