बोकारो. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, समाहरणालय संवर्ग की राज्यस्तरीय समिति के आह्वान पर मंगलवार को बोकारो समाहरणालय व चास अनुमंडल के ग्रेड 03 (अनुसचिवीय) कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा : एलडीसी का ग्रेड पे मात्र 1900 रु है, इसे न्यूनतम 2400 रु करना चाहिए. झारखंड में कर्मचारियों के स्ट्रेंथ को लेकर कोई नियम ही नहीं है. कर्मियों की कमी के कारण कार्यभार बहुत ज्यादा है. ऐसे में पद सृजन समय की जरूरत है. वक्ताओं ने आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग की. वक्ताओं ने बताया कि 18 जुलाई को दोपहर दो से शाम पांच बजे तक मांग को लेकर कलम बंद हड़ताल की जायेगी. इसके बाद 20 जुलाई को प्रस्तावित सरकार के साथ वार्ता सफल नहीं होने पर कैंडल मार्च निकाला जायेगा. 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. इनकी थी उपस्थिति : मौके पर नारायण प्रसाद वर्मा, रूपेश कुमार, रवि मुर्मू, आदित्य प्रसाद, उमेश कुमार महतो, विद्या सागर, अंबिका प्रसाद बाउरी, विजय कुमार, हेमेंद्र महतो, ईशरत परवीन, बेवी कुमारी, सविता सोरेन, रश्मि कुमारी, बिरसमणी होरो, विभांशु, आशीष भारद्वाज, हिमांशु मांझी, संजय कुमार गोराई, नवीन कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है