बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में सोमवार की रात ड्यूटी के दौरान एक ठेका मजदूर अचेत अवस्था में गिरा मिला. ठेका कर्मी बी शिफ्ट ड्यूटी में कार्य कर रहा था. कर्मियों ने उसे अचेत अवस्था में देखा. चिकित्सीय जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. ठेका मजदूर की पत्नी को मंगलवार को बीएसएल की ओर से एश्योरेंस लेटर दिया गया. शैलेश चंद्रा (37 वर्ष) मेसर्स तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन में क्रेन ऑपरेटर था. बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि मृत्यु के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम और इन्क्वारी के बाद होगी. बीएसएल प्रबंधन के अनुसार, शैलेश चंद्रा सोमवार की रात (15 जुलाई ) बी शिफ्ट ड्यूटी के दौरान सीआरएम-तीन में अचेत अवस्था में गिरे पाये गये, जिन्हें बाद में मृत घोषित किया गया. मृत्यु के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम और इन्क्वारी के बाद होगी. दिवंगत कर्मी के परिवार को बीएसएल की ओर से एश्योरेंस लेटर दे दिया गया है. इधर, सहयोगी कर्मी बता रहे हैं कि ड्यूटी के दौरान उसने दांत में दर्द होने की बात कही थी.
रामनगर कॉलोनी चास का रहने वाला था ठेका कर्मी
ठेका कर्मी रामनगर कॉलोनी-चास का रहने वाला था. घटना के बाद कॉलोनी में दिनभर ठेका कर्मी के मौत की चर्चा होती रही. ठेका कर्मी का शव औंधे मुंह पड़ा पाया गया था. आसपास कोई न होने की वजह से इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी. ड्यूटी खत्म होने के बाद साथी कर्मचारी इसे आवाज लगाते रहे. कोई जवाब नहीं आया. आसपास खोजबीन शुरू हुई तो वह औंधे मुंह गिरा हुआ मिला. फिलहाल, घटना को लेकर प्लांट के अंदर व बाहर कर्मी व आम लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है