दुमका. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नौ सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय में प्रखंड व अंचल, अनुमंडल तथा उपायुक्त के कार्यालय में कार्यरत लिपिक, अनुसेवक व कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा काला बिल्ला लगा कर सरकारी कार्य निष्पादित किया गया. कर्मियों ने सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट किया और कहा कि यदि सरकार उनकी मांगो को पूरा नहीं करती है, तो संघ के द्वारा निर्धारित तिथि के तहत वे 18 को अपराह्न 2 बजे से 05 बजे तक पेन डाउन एवं 20 जुलाई को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए संध्या में कैंडल मार्च निकालेंगे. 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष ललन चौबे ने किया. इस दौरान पार्थ मंडल, प्रमोद कुमार, भूदेव पंडित, ब्रजेश कुमार, अरुण शर्मा, रौशन कुमार कृष्ण, अजीत बास्की, राजीव झा, दीपक कुमार, हिना हेंब्रम, चांदमुनी, भीम यादव, आलोक कुमार रंजन, विकास दे, पुतुल कुमारी, अभिषेक शुक्ला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है