16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मनाया जा रहा मुहर्रम

तीन दिवसीय मुहर्रम पर्व प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास के साथ परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है

कुशेश्वरस्थान पूर्वी.

तीन दिवसीय मुहर्रम पर्व प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास के साथ परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है. पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को गम्हारा का रश्म पूरा किया जा रहा है. जुलूस मुहर्रम कमेटी के प्राप्त लाइसेंस में निर्धारित रूट एवं सीमा तक पहुंच कर वापस मुहर्रम के अखाड़े पर लौट आए. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने कुशेश्वरस्थान बाजार में भी जगह-जगह नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन किया. इससे पहले बीती सोमवार को मुहर्रम कमेटी की ओर से चौकी मिलान की रश्म पूरा किया गया, जिसमें विभिन्न अखाड़ों का चौकी मिलान किया गया. मुहर्रम के सभी कार्यक्रम पुलिस के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित किया जा रहा है.

सिंहवाड़ा.

सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली पंचायत स्थित इमामबाड़ा से मुहर्रम का चौकी रात गायब होने के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. मंगलवार की सुबह मुहर्रम की चौकी चोरी की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने आक्रोश व्यक्त कर उपद्रवी को गिरफ्तार करने की मांग की. मौके पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी व प्रशिक्षु दारोगा अमन कुमार सुधांशु, सहायक दारोगा मेहंदी हसन ने पुलिस बल व जनप्रतिनिधि के सहयोग से माहौल को शांत कराने के साथ मामले का शीघ्र पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया. मस्जिद में लगे सीसीटवी कैमरा को खंगाला गया. हालांकि अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका. शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इधर बनौली मुहर्रम कमेटी के लाइसेंसधारी मो.शहजादा ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा है कि 15 जुलाई की मध्य रात्रि को मुहर्रम की चौकी चोरी हो गई है. गांव के मो.इम्तेयाज ने बताया कि दो बजे रात तक मिलान झंडा के बीच में धार्मिक स्थल पर चौकी को देखा गया है. मंगलवार की सुबह चौकी नहीं रहने की स्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मस्जिद में लगे सीसीटवी को खंगाला है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि आवेदन के आलोक में अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी अंकित कर घटनाक्रम से वरीय पुलिस अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें