मुजफ्फरपुर. मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए शहर के सभी चौक – चौराहा की निगरानी होगी. डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके की चौकसी के लिए 400 से अधिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. सोशल मीडिया पर अफवाह तथा भ्रामक खबर फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस को पैनी नजर रखने व दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही शांति भंग करनेवाले, सामाजिक तनाव पैदा करने वाले तथा साम्प्रदायिक सद्भाव भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने तथा भ्रमणशील होकर विधि-व्यवस्था की लगातार माॅनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठित करने पर्याप्त संख्या में डॉक्टर एवं दवा की व्यवस्था रखने और आपात स्थिति का सामना करने हेतु अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता, विद्युत को जुलूस के रूट लाईन पर बिजली के तारों की स्थिति का भ्रमण कर निरीक्षण करने व बिजली आपूर्ति की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. सभी थानाध्यक्ष डी.जे. संचालकों के साथ बैठक कर लेंगे. पीआइआर में सूचना के आदान प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है