कोलकाता. हूटर बजता है, लेवल क्रॉसिंग बूम भी बंद होने लगता है. लेकिन इसी बीच, एक साइकिल सवार लगभग रेंगते हुए लेवल क्रॉसिंग के बूम के नीचे से लाइन को पार करता है. यह घटना लगभग प्रत्येक दिन ही हावड़ा और कोलकाता के विभिन्न स्टेशनों के पास स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर देखने को मिलती है. कई बार लोगों की ऐसी लापरवाही के कारण हादसे भी हो रहे हैं. रविवार को ऐसी ही एक घटना खड़दह लेवल क्राॅसिंग पर हुई, जब डाउन हजारदुआरी एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान बंद लेवल क्रॉसिंग गेट के बूम को एक टाटा सूमो ने टक्कर मार दी. यह घटना घोर लापरवाही का नतीजा थी. घटना के बाद उक्त रेल मार्ग पर घंटों ट्रेन परिचालन बाधित रहा. इस तरह की घटनाएं खासकर ढाकुरिया, बैरकपुर, बेलुड़, सेवड़ाफुली क्रॉसिंग, गोबरा, पार्क सर्कस, बालीगंज, जादवपुर जैसे स्टेशनों के क्रॉसिंगों पर देखने को मिलती हैं. पिछले दिनों पार्क सर्कस स्टेशन के पास एक साइकिल सवार भी फाटक के नीचे गिर गया था. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे द्वारा कई तरह के उपाय किये गये हैं. रेलवे द्वारा हावड़ा और सियालदह मंडलों में कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि आम लोगों को जागरूक करने के लिए लेवल क्रॉसिंग गेटों पर सावधानी बरतने के साथ नियमों की जानकारी लिखे पर्चे बांटे जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है