खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के बेलदा इलाके में मुर्गी ढोने वाली गाड़ी के चालक को टार्च से मार कर घायल कर देने का आरोप पुलिस पर लगा है. आरोप है कि चालक ने जब पुलिस को पैसे देने से इंकार कर दिया, तो उन्होंने टार्च से मार कर चालक को घायल कर दिया. इसके बाद वेस्ट बंगाल पोल्ट्री ट्रेडर्स एसोसिएशन ने 18 जुलाई की रात से मुर्गी ढोने वाली गाड़ियों को बंद कर देने की घोषणा की है. संगठन के सदस्यों ने बताया कि पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों घटना की शिकायत की गयी थी और लेकिन कुछ नहीं किया गया. इसके बाद हमने यह फैसला लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है