28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समुद्र में डूबकर दुर्गापुर के दो युवकों की मौत

दुर्गापुर से मंदारमणि घूमने आये छह पर्यटक मंगलवार को समुद्र में स्नान करने के दौरान डूब गये.

प्रतिनिधि, हल्दिया/ दुर्गापुर. दुर्गापुर से मंदारमणि घूमने आये छह पर्यटक मंगलवार को समुद्र में स्नान करने के दौरान डूब गये. हालांकि, पांच लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिनमें दो को मृत करार दिया गया है. अन्य तीन चिकित्साधीन हैं. इधर, समुद्र में डूबे एक पर्यटक का पता नहीं चल पाया है. उसकी तलाश के लिए गोताखोरों व डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम की मदद ली जा रही है. खोज कार्य में स्पीड बोट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.पुलिस के अनुसार, दुर्गापुर से पर्यटकों का दल मंदारमणि घूमने आया था. मंगलवार को अपराह्न करीब 12.30 बजे पर्यटकों में शामिल छह युवक समुद्र में नहाने उतरे. वे सभी समुद्र में डूबने लगे. उन्हें डूबता देख बचाव दल तुरंत हरकत में आया और पांच युवकों को तट पर ले आया गया. मंदारमणि कोस्टल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पांचों युवकों को बालीसाई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने समर चक्रवर्ती (35) और कौशिक मंडल (32) को मृत घोषित कर दिया. तीन युवक अस्पताल में चिकित्साधीन हैं. लापता युवक का नाम ऋत्विक बराई है. मृत युवकों में समर दुर्गापुर के इस्पात नगर के एसएन बोस और कौशिक भिरंगी धर्मराजतला का रहने वाला था. घटना की खबर मिलते ही उसके परिजन दुर्गापुर से मंदारमनी रवाना हो चुके हैं. घटना के बाद दुर्गापुर में उसके आवास के समीप लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दुर्गापुर से छह दोस्त घूमने के उद्देश्य से निजी कार से मंदारमणि के लिए रवाना हुए थे. वे मंदारमणि के गोल्डन बीच रिसोर्ट होटल में रुके थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें