17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल-जमाव को लेकर विभागाध्यक्षों को देनी होगी सूचना

विश्वविद्यालय ने एक नोटिस जारी कर विभागाध्यक्षों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों से कहा है कि वे अपने भवनों और आस-पास के क्षेत्रों में जलभराव के बारे में रजिस्ट्रार को सूचित करें ताकि विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्वच्छता का ध्यान रखा जाये और डेंगू के प्रकोप से बचा जाये.

डेंगू से बचने की कवायद में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन

विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्वच्छता पर विशेष जोर

पिछले साल डेंगू से एक छात्र की हो गयी थी मौत

संवाददाता, कोलकाता

बारिश में जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) परिसर में कई जगहों पर जल-जमाव की समस्या हो जाती है, जिससे छात्रों व कर्मचारियों को काफी समस्या उठानी पड़ती है. विश्वविद्यालय ने एक नोटिस जारी कर विभागाध्यक्षों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों से कहा है कि वे अपने भवनों और आस-पास के क्षेत्रों में जलभराव के बारे में रजिस्ट्रार को सूचित करें ताकि विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्वच्छता का ध्यान रखा जाये और डेंगू के प्रकोप से बचा जाये. डेंगू को रोकने के लिए सभी जरूरी व्यवस्था किये जाने का नोटिस जारी किया गया है. इसमें सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि जलभराव होने पर रजिस्ट्रार को सूचित किया जाये. पिछले साल सितंबर में डेंगू से जेयू के 23 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गयी थी.

रजिस्ट्रार द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस में कहा गया है : बरसात के मौसम में विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर जल जमाव की आशंका है. इससे विश्वविद्यालय परिसर में डेंगू का प्रकोप हो सकता है. विश्वविद्यालय के सभी संबंधित विभागाध्यक्ष व अधिकारियों से अनुरोध है कि वे जल जमाव के बारे में सतर्क रहें और शीघ्र सूचित करें, ताकि आवश्यक उपाय किये जा सकें. पिछले साल, कोलकाता नगर निगम ने परिसर में जलभराव को रोकने के लिए कदम न उठाने के लिए जेयू से जवाब मांगा था, इसलिए अभी से सावधानी बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें