11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुघर्टना में डोरंडा कॉलेज के छात्र की मौत

आरा गेट स्थित ओवरब्रिज के पास हुई सड़क दुर्घटना

रांची/नामकुम. टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा गेट स्थित ओवरब्रिज के पास हुई सड़क दुर्घटना में सिल्ली निवासी आनंद मुंडा (22) पिता-राजेश मुंडा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक डोरंडा कॉलेज में पार्ट टू का छात्र था. घटना शाम करीब छह बजे घटी. जानकारी के अनुसार वह कॉलेज से परीक्षा देकर स्कूटी (जेएच-01इ-जेड-9046) से वापस सिल्ली लौट रहा था. इस दौरान ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को चपेट में ले लिया. हादसे के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसके सिर, चेहरे व शरीर के अन्य स्थानों गंभीर चोट आयी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने बाद में छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी. कार के धक्के से ऑटो चालक घायल : रांची. कार के धक्के से एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में मौलाना आजाद काॅलोनी निवासी मो आशिक ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 14 जुलाई की रात 11.30 बजे सिरम टोली चौक के पास चेवरलेट स्पार्क कार (जेएच-2x-0705) ने रांग साइड से मेरे भाई के ऑटो में धक्का मार दिया. इसके बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. इस घटना में मेरे भाई इरफान का सिर फट गया. हाथ में भी चोट लगी है. कार में तीन लोग सवार थे. सभी नशे की हालत में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें