रांची. कांटाटोली फ्लाइओवर में सेगमेंट चढ़ाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही फ्लाइओवर के कुल 42 पिलरों को आपस में जोड़ने का काम भी पूरा हो गया. पिलरों के बीच कुल 486 सेगमेंट लगाये गये हैं. मंगलवार को बहू बाजार के पास अंतिम सेगमेंट भी चढ़ा लिया गया. इसके बाद जुडको के अधिकारियों, संवेदक व मजदूरों ने वहां पूजा की.
224 करोड़ रुपये से किया जा रहा निर्माण
बताया गया कि फ्लाइओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए रैंप का निर्माण भी अंतिम चरण में है. 31 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा कर फ्लाइओवर चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. मालूम हो कि 224 करोड़ रुपये खर्च कर 2240 मीटर लंबा कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. कोकर के शांति नगर से कांटाटोली चौक होते हुए योगदा सत्संग आश्रम तक फ्लाइओवर लगभग तैयार कर लिया गया है.
वर्ष 2016 में बनी थी योजना
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में कांटाटोली फ्लाइओवर बनाने की योजना तैयार की गयी थी. मई 2018 में भू-अर्जन का काम पूरा कर जून 2018 में क्लियरेंस के बाद काम शुरू किया गया. फ्लाइओवर को जून 2020 तक पूरा करना था. लेकिन, अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है