रांची. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) परिसर में जल्द ही पार्क एंड राइड सिस्टम लागू होगा. प्रबंधन इसकी तैयारी में जुटा है. रिम्स में 300 गाड़ियों की क्षमता वाले बने इनडोर पार्किंग स्थल में वाहन खड़े कर वहां से ई-व्हीकल के माध्यम से अस्पताल में विभिन्न जगहों पर जा सकते हैं. यह सेवा शुरू करने के लिए प्रशासनिक मंजूरी मिल गयी है. प्रबंधन खुद इसका संचालन करेगा.
इंडोर पार्किंग 24 घंटे खुली रहेगी
पर्यावरण अनुकूल विकल्प के तौर पर 10 बैटरी ऑपरेटेड वाहन (ई-व्हीकल) खरीदे जायेंगे. इस वाहन के जरिये रिम्स के डॉक्टर व कर्मचारियों के अलावा मरीज व उनके परिजन भी एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकेंगे. ई-व्हीकल पार्किंग स्थल के पास भी खड़ी रहेगी. यह सेवा नि:शुल्क होगी. यह सुविधा रात और दिन दोनों समय मिलेगी. वहीं, इंडोर पार्किंग 24 घंटे खुली रहेगी.
डॉक्टर व मरीजों को होगी सुविधा
रिम्स में पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पार्क एंड राइड सिस्टम लागू किया जा रहा है. परिसर के अंदर रोजाना तकरीबन आठ से 12 हजार मरीज और उनके परिजन के अलावा हजारों डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ आते हैं. प्रबंधन के मुताबिक, मुख्य परिसर के आसपास सड़कों पर वाहन पार्क करने के लिए जगह की कमी को देखते हुए पार्क एंड राइड सिस्टम लागू करने पर जोर दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि पार्किंग को लेकर आये दिन लोगों व गार्ड में विवाद होता रहता है.
पार्किंग में अभी चल रहा साइकेट्री विभाग
यह झारखंड का सबसे बड़ा इनडोर पार्किंग स्थल है. यहां एक साथ 300 गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं. करीब एक दशक पहले इसके निर्माण की परिकल्पना रखी गयी थी. चार मंजिला (बी प्लस थ्री) मल्टी लेवल कार पार्किंग पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. लेकिन, पार्किंग स्थल के रूप में इसका इस्तेमाल नहीं होने से वर्तमान में यहां साइकेट्री विभाग चल रहा है. अब प्रबंधन ने फिर से इसे शुरू करने की पहल की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है