23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालियों की सफाई करायें व बड़े नालों को ढंकें, ताकि फिर कोई फलक न बहे : मंत्री

नगर विकास एवं आवास मंत्री ने की समन्वय बैठक, अफसरों को दिये निर्देश. कहा : समय कम व काम ज्यादा है, इसलिए आठ की जगह 12 घंटे काम करें अधिकारी.

रांची. नगर विकास एवं आवास मंत्री हफीजुल हसन ने अधिकारियों को नालियों की सफाई करने और बड़े नालों को ढंकने का निर्देश दिया है. ताकि, किसी को कोई दिक्कत न हो. मंत्री ने कुछ वर्ष पहले रांची में बारिश के दौरान छोटी बच्ची फलक के नाले में बह जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बारिश में फिर कोई फलक न बहे. नगर निकायों को साफ-सफाई का काम ठीक से करने को कहा. बारिश के मद्देनजर बड़े नालों को ढंकने का काम युद्धस्तर पर करने को कहा. वह मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.

तेजी से काम करने का निर्देश

मंत्री ने विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम तेजी से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद रांची सहित राज्य के विभिन्न शहरों में जलजमाव की खबरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलीं. यह दुख की बात है कि अब भी कई जगह बड़े नाले खुले हैं. ऐसे नालों को तत्काल बंद किया जाये. उन्होंने कहा कि समय कम और काम ज्यादा है. ऐसे में कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को आठ की जगह 12 घंटे काम करना होगा.

योजनाओं के बारे में जानकारी ली

मंत्री ने जुडको की योजनाओं की भी जानकारी ली. नमामी गंगे स्कीम के तहत धनबाद में पीपीपी मोड से बन रहे एसटीपी, अमृत 2.0 के तहत महागामा डोमचांच, रेहला-विश्रामपुर, बड़की सरैया व धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना, विश्व बैंक संपोषित लोहरदगा, गुमला, कपाली शहरी जलापूर्ति योजना की जानकारी ली. रांची में ट्रांसपोर्ट नगर फेज 2, आइएसबीटी दुबलिया, आइएसबीटी जमशेदपुर, आदित्यपुर नगर निगम में टाउन हॉल, सरायकेला में सिदो-कान्हू और दिवन साई रिवर व्यू पार्क सौंदर्यीकरण, विवाह हॉल, जी टू कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स व मिहिजाम में कुष्ठ रोगियों के लिए पीएमएवाइ के बारे में पूछा. वह केंद्र प्रायोजित गिरिडीह, रांची, चास, हजारीबाग, आदित्यपुर शहरी जलापूर्ति परियोजना, आदित्यपुर में सीवरेज स्कीम और हजारीबाग व देवघर जिले में सिप्टेज योजना से भी अवगत हुए.

घरेलू वाटर कनेक्शन देना शुरू करें : सचिव

बैठक में नगर विकास विभाग सचिव अरवा राजकमल ने कहा कि वाटर सप्लाई योजनाओं के ट्रायल रन के साथ ही घरेलू वाटर कनेक्शन देना शुरू करें. नगर निकाय क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति योजनाएं समय पर पूरी करने के लिए कार्य योजना बनायें. एनओसी नहीं मिलने से कार्य प्रभावित होने की आशंका के लिए प्लान बी तैयार रखें. वहीं, निर्माण कार्य पूरा हो चुके आवासों में गृह प्रवेश कराने का निर्देश दिया. कहा : लाभुक द्वारा भुगतान नहीं होने की स्थिति में बैंक से होम लोन दिलायें. होम लोन के लिए लोन मेला आयोजित करें.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में नगरीय प्रशासन निदेशक सत्येंद्र कुमार, रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार, नगर विकास की संयुक्त सचिव ज्योत्सना सिंह, संयुक्त सचिव, विभाग के अपर सचिव मनोहर मरांडी, ज्ञानेंद्र कुमार, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदकुलियार, जुडको के परियोजना निदेशक अमित चक्रवर्ती सहित राज्य के सभी नगर निकायों के प्रशासक, कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर समेत आवास विभाग व स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें