24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : ताजिया जुलूस के दौरान अशोक राजपथ पर नहीं चलेंगे वाहन

17 और 18 जुलाई को ताजिये के जुलूस के दौरान अशोक राजपथ पर वाहन नहीं चलेंगे. हालांकि, इमरजेंसी वाहनों को छूट रहेगी.

संवाददाता, पटना : 17 और 18 जुलाई को ताजिये के जुलूस के दौरान अशोक राजपथ पर वाहन नहीं चलेंगे. हालांकि, इमरजेंसी वाहनों को छूट रहेगी. जो वाहन करगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें रामगुलाम चौक, एग्जीबिशन रोड, चिरैयाटांड़ पुल, पुराने बाइपास से होकर पटना सिटी की ओर डायवर्ट किया जायेगा. इसके अलावा करगिल चौक से रामगुलाम चौक, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क, आयुक्त कार्यालय मोड़ से गंगापथ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. इसी तरह पटना सिटी से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को चौक मोड़ से अगमकुआं पुल होते हुए ओल्ड बाइपास या गायघाट पुल के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से ओल्ड बाइपास होकर गांधी मैदान और पटना जंक्शन की ओर या फिर गायघाट पुल नीचे से गंगापथ की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.कोई भी वाहन बारी पथ, जीएम रोड, मखनियां कुआं, खजांची रोड, सब्जीबाग रोड, रमना रोड से अशोक राजपथ नहीं आयेंगे.

क्विक रिस्पांस टीम रखेगी नजर

मुहर्रम पर विधि-व्यवस्था को लेकर क्विक रिस्पांस टीम घूम-घूम स्थिति पर नजर रखेगी. संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी रहेगी. असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटा जायेगा. जिले में 400 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. डीएम व राजीव मिश्रा ने पदाधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई करने को कहा गया है. बिना लाइसेंस के कोई जुलूस नहीं निकलेगा. जुलूस की ड्रोन से निगरानी होगी. डीजे पर रोक रहेगी. सभी अनुमंडलों में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके साथ सशस्त्र बल और लाठी बल को भी लगाया गया है.जिला व अनुमंडलों में बने नियंत्रण कक्ष में भी मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं.

अधिकारियाें को विशेष जिम्मेदारी

किसी भी अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीओ व एसडीपीओ की विशेष जिम्मेदारी है. सिटी एसपी मध्य चंद्र प्रकाश, सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी, सिटी एसपी अभिनव धीमन, एडीएम विधि-व्यवस्था राजेश रौशन विधि-व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए वरीय प्रभार में रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था के लिए एसपी ग्रामीण रौशन कुमार को जिम्मेदारी मिली है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

अप्रिय घटना की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0612-2219810/ 2219234 व पटना सिटी नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 2631813 है. डायल 112 और पुलिस नियंत्रण कक्ष पटना से भी फोन नंबर 9470001389 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें