23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए दी ट्रेनिंग

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए दी ट्रेनिंग

-85 एएनएम व आशा हुई शामिल मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल स्थित जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में 85 एएनएम व आशा को ट्रेनिंग दी गयी. इसमें नियमित टीकाकरण व स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन ने दीप जला कर किया. प्रशिक्षण जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे, डब्ल्यूएचओ के आनंद गौतम व यूनिसेफ के शशि कुमार ने दिया. हर प्रखंड से पांच स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया गया था. इसमें एक एएनएम, एक आशा फेसिलेटर, एक ब्लॉक हेल्थ कोडिनेटर, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर मौजूद थे. जिले के 16 प्रखंडों और शहर की चार पीएचसी से आये स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. आशा व एएनएम को ट्रेनिंग देकर मास्टर ट्रेनर बनाया गया. वे अपने-अपने प्रखंडों में जाकर अन्य को प्रशिक्षित करेंगी. आशा को 42 दिन में सात बार विजिट करने के बारे में जानकारी दी गयी. इसका मकसद मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु में कमी लाई जा सके. मौके पर सीएस डॉ अजय कुमार, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, डीआइओ डॉ एसके पांडे, यूनिसेफ के शशि, रुद्र, डब्ल्यूएचओ के डॉ आनंद गौतम, अजय कुमार, लवली, मनीष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें