प्रतिनिधि, कल्याणी . घटिया सामग्री से सड़कों के मरम्मत कार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने के विरोध में इलाके के लोगों ने सड़क नवीनीकरण का काम रोक दिया. घटना नदिया जिले के चापड़ा ब्लॉक के पिनपरागाछी ग्राम पंचायत के पद्ममाला गांव में हुई, निवासियों ने शिकायत की कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. इसके बाद इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में काम ही रोक दिया गया. स्थानीय लोगों आरोप है कि जैसे-तैसे काम हो रहा है. उनका आरोप है कि सड़कों के मरम्मत कार्य में काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. इस बरसात में सड़क पर कीचड़ जम गया है और उस पर पिच डालकर सड़क की मरम्मत की जा रही है. स्थानीय निवासियों को डर है कि कुछ ही दिनों में सड़क पहले की तरह ही खराब हो जायेगी. उनकी मांग है कि सड़क की अच्छी तरह से मरम्मत की जाये. स्थानीय निवासी शरीफुल मंडल ने कहा कि सड़क हमारी सुविधा के लिए बनायी जा रही है. लेकिन इसे सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. कहने के लिए कुछ भी नहीं है. विरोध में मरम्मत कार्य बंद कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है