29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबाधाम के लिए पूर्व रेलवे चलायेगा सात मेमू स्पेशल

देवघर में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए देशभर से भक्त बाबाधाम पहुंचते हैं.

22 जुलाई से 19 अगस्त तक स्पेशल ट्रेनें देवघर, दुमका, गोड्डा बैद्यनाथधाम व जसीडीह के 
बीच चलेंगी

संवाददाता, कोलकाता

देवघर में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए देशभर से भक्त बाबाधाम पहुंचते हैं. इन भक्तों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे मेले के दौरान अतिरिक्त व्यवस्था की है. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला के दौरान 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सात मेमू स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. ये ट्रेनें जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल, जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल, जसीडीह-गोड्डा मेमू स्पेशल, देवघर-जसीडीह मेमू स्पेशल और तीन जोड़ी जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल हैं.

मेले के दौरान जसीडीह स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों की भी तैनाती रहेगी. स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर के साथ भक्तों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पूछताछ काउंटर भी खोले जायेंगे. रेलवे हर बार कुछ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव भी जसीडीह स्टेशन पर करता है.

वहीं, श्रावण मेले के दौरान हुगली जिले के तारकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक को पहुंचने वाले भक्तों की सुविधा के लिए भी हावड़ा स्टेशन से अतिरिक्त छह जोड़ी इएमयू श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा पूर्व रेलवे पहले ही कर चुका है. हावड़ा से तारकेश्वर और हावड़ा से सेवड़ाफुली श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17, 21, 22, 28, 29 जुलाई और चार, पांच, 11, 12, 15, 18, 19 अगस्त को चलेंगी.

स्पेशल ट्रेनें व उनका शेड्यूल : 03146 जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल निर्धारित दिनों में सुबह 11 बजे जसीडीह स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे दुमका स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 03145 दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल, दुमका स्टेशन से दोपहर 12:55 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:05 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. 03148 जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल, जसीडीह स्टेशन से शाम 6:05 बजे प्रस्थान करेगी और रात 7:50 बजे दुमका पहुंचेगी. वापसी में 03147 दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल दुमका स्टेशन से रात आठ बजे प्रस्थान कर के रात 9:10 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. 03150 जसीडीह-गोड्डा मेमू स्पेशल, जसीडीह स्टेशन से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और अपराह्न 3:50 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 03149 गोड्डा-जसीडीह मेमू स्पेशल, गोड्डा स्टेशन से शाम 4:20 बजे रवाना होगी और शाम 5:55 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. 03507 देवघर-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन, देवघर से सुबह 10:00 बजे रवाना होकर सुबह 10:10 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 03508 जसीडीह-देवघर मेमू स्पेशल, जसीडीह स्टेशन से रात 9:50 बजे रवाना होकर रात 10 बजे देवघर पहुंचेगी.

इसके अलावा, जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच तीन जोड़ी अतिरिक्त मेमू स्पेशल चलेंगी. 03501/ 03503/ 03505 जसीडीह- बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल, जसीडीह स्टेशन से सुबह 11:25 बजे, दोपहर 1:35 बजे और रात 9:25 बजे रवाना होगी. 03502/ 03504/ 03506 बैद्यनाथ धाम-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन, बैद्यनाथधाम स्टेशन से सुबह 11:55 बजे, दोपहर 2:05 बजे और रात 10:00 बजे रवाना होकर क्रमशः सुबह 12:15 बजे, दोपहर 2:25 बजे और रात 10:20 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी. रेलवे ने बताया कि उक्त सभी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मार्ग में पड़ने वाली सभी स्टेशन पर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें